यूपी बजट: राज्यपाल अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने गुब्बारे उड़ाते हुए दिखाई तख्तियां

लखनऊ–उत्तर प्रदेश की विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। यूपी विधानसभा के सत्र में भाग लेने के लिए सभी दलों के विधायक सदन में पहुँचे। यहां राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। समाजवादी पार्टी ने सरकार के कार्यों का विरोध करते हुए राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान गुब्बारे उड़ाते हुए तख्तियां भी दिखाई। 

 

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि-‘ये कलंकित सरकार है । किसान मरा जा रहा है । उत्तर प्रदेश में कभी ऐसे हाल नही हुए है । राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का दस्तावेज होता है। विधानमंडल के लिए ये उपलब्धि होती है; जिस तरह अभद्र, असंसदीय, अमर्यादित आचरण किया है, उससे संसदीय मर्यादा तार – तार हुई है।’ कासगंज मामले पर बोलते हुए कहा कि कासगंज मामले पर सरकार एक तरफा काम कर रही है । निर्दोष लोगों पर कार्यवाही की जा रही है । जो देश का जश्न मना रहे थे उन पर कार्यवाही की जा रही है । सरकार भ्रष्ट है । 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने अशिष्ट, अभद्र आचरण किया। इसका खयाल रखें कि अभद्र आचरण से संसदीय मर्यादाएं टूटें। कागज के गोले फेंके गए और गुब्बारे उड़ाए गए। सपा नेताओं ने जो किया वो निंदनीय है। ये साबित करता है की इनकी अराजकता सदन में भी है। विपक्ष ने नेताओं को सहयोग देने की अपील करता हूँ नहीं तो लाल टोपी को जनता सबक सिखाएगी। समाजवादी पार्टी के नेता कर रहे नारेबाजी जबकि विपक्ष के नेता लगा ‘राज्यपाल वापस जाओ वापस जाओ’, विपक्ष के विरोध के बावजूद राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा। विपक्ष के नेताओं ने हाथों में तख्तियां लिखी थी। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। 

 

Comments (0)
Add Comment