UP Board Result 2023 : खत्म हुआ छात्रों का इंतजार, कल जारी होंगे यूपी बोर्ड के नतीजे

माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने बताया है कि यूपी बोर्ड के वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम कल यानी 25 अप्रैल को घोषित किया जायेगा। कल 01 बजकर 30 मिनट पर हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्रयागराज के मुख्यालय से रिजल्ट जारी किया जाएगा। सचिव ने बताया है कि इस बार 258 केंद्रों पर हाईस्कूल एवं इंटर के 58,85,745 परीक्षार्थियों की कापियों का मूल्यांकन 14 दिनों में हुआ।

ये भी पढ़ें..Summer Vacation : स्कूलों में शुरू हुई गर्मी की छुट्टियां, जानें कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

 

इस दौरान कुल 3.19 करोड़ कापियॉं जांची गयी। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल को यूपी बोर्ड की वेबसाइट ‘‘यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन’’ तथा एनआईसी की वेबसाइट ‘यूपीरिजल्ट्स.एनआईसी.इन’ पर भी देख सकते हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2023 की नकल विहीन परीक्षा और समय से पहले मूल्यांकन खत्म करा के यूपी बोर्ड ने इस बार इतिहास बनाया है। सवा लाख परीक्षकों ने 14 दिन में जांची कुल 3.19 करोड़ कापियां जांची हैं। जो निर्धारित समय के पहले ही मूल्यांकन पूरा हुआ है। बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। हाईस्कूल की कापियों के मूल्यांकन को 89,698 एवं इंटर के लिए 54,235 समेत कुल 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

10th Result12th resultSarkari Resultup board 10th 12th result 2023UP Board 10th ResultUP Board 12th ResultUP Board Resultup board result 2023up board result dateup board result kab aayegaup board result live updatesup board sarkari resultUPMSPupmsp board resultयूपी बोर्ड रिजल्टयूपी बोर्ड रिजल्ट 2023
Comments (0)
Add Comment