यूपी बोर्ड ‘परीक्षाओं का महाकुंभ’ आज से शुरू

लखनऊ — यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का कुंभ गुरुवार 7 फरवरी से शुरू हो चुका हैं। इस बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कुल 5806922 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 31,95,603 विद्यार्थी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,11,319 विद्यार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 1314 संवेदनशील और 448 अतिसंवेदनशील केंद्र चिह्नित किए गए हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कुल 8,354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परिषद और प्रशासन नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए बाध्‍य है। इसके ल‍िए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है। 

गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान खुद प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने किया था। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 9,15,846 की कमी आई है। इसका कारण रहा पिछले साल नकल माफिया के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई। 

बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा 28 फरवरी 2019 को संपन्न होंगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दो मार्च को संपन्न होंगी। इसके बाद परिषद की कोश‍िश रहेगी की अप्रैल में परिणाम घोषित कर दिया जाए।

Comments (0)
Add Comment