यूपी बोर्डःफर्जी छात्र बन परीक्षा दे रहे पांच दर्जन लोग गिरफ्तार

अलीगढ़ —  यू.पी. बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए की जा रही छापेमारी कार्यवाही के चलते जहां परीक्षार्थी परीक्षा छोड़कर भाग रहे हैं वहीं नकल माफिया अब भी हाबी है।इसी क्रम में अतरौली तहसील के एसडीएम और सीओ ने सटीक सूचना मिलने पर..

 

तेबतू के बोहरे किशन लाल शर्मा इन्टर कॉलेज के प्रबंधक के आवास पर छापा मारा। यहां इन्टर की रसायन विज्ञान की परीक्षा की बाहरी लोगों द्वारा उत्तर पुस्तकायें लिखी जा रही थी, पुलिस ने यहां से पांच दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।        

बता दें कि कई दिनों से अतरौली के एसडीएम शिव कुमार और सीओ सुरेश कुमार मलिक को स्कूल प्रबन्धक के आवास पर बोर्ड परीक्षा की कापियां लिखे जाने की शिकायतें मिल रही थी, इस सटीक सूचना पर गुरुवार शाम की पारी में एसडीएम व सीओ ने पुलिस को लेकर बाइकों द्वारा बोहरे किशनलाल शर्मा इन्टर कालेज तेबतू के मैनेजर शिवकुमार शर्मा के आवास पर छापा मारा।

दरअसल आज इन्टर की रसायन विज्ञान की परीक्षा थी और मैनेजर के घर पर बाहरी करीब 61 लोग कापियां लिख रहे थे, इनमें अधेड़ लोग भी शामिल थे, छापे को देखकर इन लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने राइफल दिखाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन स्कूल मैनेजर मौके से भाग निकला। वही एक नामचीन नकल माफिया रामकुमार शर्मा को मौके से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी का बड़ा भाई जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में  तैनात है जो बोर्ड परीक्षा का ही कार्य देख रहा है।

मौके  पर आरोपियों में शामिल मिली तीन लड़कियों को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है।गिरफ्तार किए गए इन सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर सख्त कार्यवाही की जा रही है।इससे पहले भी  इस स्कूल के खिलाफ सामूहिक नकल को लेकर वर्ष 2015 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और सेंटर को डिवार घोषित कर दिया था, लेकिन इस बार मैनेजर ने सांठ गांठ करके स्कूल को पुनः सेंन्टर घोषित करा लिया है।

(रिपोेर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)

 

Comments (0)
Add Comment