यूपी बोर्ड exam 2021: दसवीं-12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल…

यूपी बोर्ड exam 2021: दसवीं-12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल…

यूपी बोर्ड (UP board) परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया.

यूपी बोर्ड  (UP board) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षाएं 12 मई तक चलेंगी.

ये भी पढ़ें..बेटा न पैदा होने से आहत मां ने कर दी अपनी 4 मासूम बेटियों की हत्या

56 लाख से अधिक परीक्षार्थी

UP board date sheet 2021

इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षा​र्थियों के शामिल होने की संभावना है. वहीं इंटरमीडिएट में लगभग 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी शामिल होंगे इस तरह यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 56 लाख 3 हज़ार 813 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

UP board date sheet 2021

यहां देखिए पूरा शेडयूल..

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

up boardयूपी बोर्डयूपी बोर्ड exam 2021यूपी बोर्ड परीक्षा 2021
Comments (0)
Add Comment