यूपी बोर्ड: नकल के लिए तोड़ डाले सीसीटीवी कैमरे

हाथरस — सूबे में यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासनिक और शिक्षा विभाग ने कमर तो कस ली है, लेकिन फिर परीक्षार्थियों के नकल करने को लेकर हौसले अब भी बुलन्द है। जी हां इसका जीता जागता उदाहरण हाथरस जिले के सिकंदराराऊ तहसील के गाँव विधिपुर स्थित वीरांगना रानी अवंतिका इंटर कॉलेज में देखने को मिला।

यहां 2 परीक्षार्थियों ने कॉलेज परिसर में नकल रोकने के लिए केमरे को तोड़ने ने का प्रयास किया | जिससे कि नक़ल करते हुये परीक्षार्थी सीसीटीवी केमरे में कैद न हो सके। इसकी सूचना जैसे ही स्कुल प्रबंधन को हुई तो उन्होंने दोनों छात्रों को दबोच लिया है। यह दोनों छात्र हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा देने के लिए आये थे।

सीसीटीवी कैमरों के तोड़ने का प्रयास किये जाने की सुचना के बाद जिले का प्रशासनिक अमला कॉलेज जा पहुचा। मामले की सूचना पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, एसडीएम मौके पर पहुच गये और मामले की जानकारी ली। वही इस घटना पर जिलाधिकारी ने बताया कि नकल करने के लिए इन दोनों छात्रों ने सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की है, केमरे में हुए नुकासान का हर्जाना इनसे बसूला जाएगा, साथ ही केमरे खराव करने का प्रयाश किये  जाने की घटना केमरे में भी कैद हो गयी है, विधिक कार्रवाई की जायेगी। फिलाहल इन छात्रों से परीक्षा दिलाई जा रही है | 

घटना की सुचना पर पहुचे शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने स्तर से कार्रवाई कर रहे है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनारावर्त्ति न हो सके। फिलहाल दोनों छात्रों की हिरासत में ले लिया गया है।

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस )

 

Comments (0)
Add Comment