यूपी बोर्ड मूल्यांकनः इस बार शायरियों के साथ कॉपियों में मिल रहे नोट

आगरा — यूपी बोर्ड की परीक्षा में हुई जबरदस्त सख्ती का असर अब कॉपियों के मुल्यांकन देखने को मिल रहा। कॉपियों में नोट निकलने के साथ- साथ शिक्षकों को अजब-गजब बातें भी लिखी हुई मिल रही हैं। प्रार्थना, शायरी, कविता के साथ रुपये भी कॉपियों से निकल रहे हैं। किसी आंसर शीट में ‘ख्वाजा का सहारा है’ तो कहीं विज्ञान चालीसा लिखा हुआ है।

बता दें कि  बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का इस समय मूल्यांकन चल रहा है।इस दौरान ताज नगरी आगरा में पांच अलग-अलग केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन किया जा रहा है। यहां मूल्यांकन करने आये शिक्षकों को इस बार परीक्षार्थियों को पास करना भी मुश्किल हो रहा है। शिक्षकों के अनुसार, आज तीन घण्टे बीत जाने के बाद लगभग 500 कॉपियां जांची गई।  

यही नहीं कॉपी जांचने के दौरान शिक्षकों को कई जगह 100 और 500 के नोट भी नत्थी मिले। अनौपचारिक बातचीत में शिक्षकों ने बताया कि कॉपी की शायरियां गंभीर माहौल में थोड़ा हास्य का तड़का लगा देती हैं और कॉपी में अगर नोट निकलते हैं तो उनसे सामूहिक रूप से सभी का जलपान हो जाता है।

वहीं शिक्षकों ने बताया कि अलग-अलग विषयों की कॉपियों में अलग-अलग शायरियों के साथ-साथ मार्मिक प्रार्थनाएं लिखी हुई मिल रही हैं। विज्ञान की कॉपी में विज्ञान चालीसा और हिंदी की कविताएं तो हिंदी की कॉपी में या ख्वाजा तेरा सहारा और प्रार्थनाएं लिखी हुई मिल रही हैं। 

Comments (0)
Add Comment