यूपी ATS ने ख़ालिस्तानी आतंकियों को हथियार मुहैया कराने वाले सप्लायर को दबोचा

लखनऊ– यूपी एटीएस और पंजाब पुलिस ने अवैध रूप से हथियार मुहैया कराने के आरोप में संजय राठी उर्फ गड्डू को राज्य के मुजफ्फरनगर जिले के इटावा गाँव से गिरफ्तार किया है । 

उप्र आतंकवाद निरोधक दस्ते के महानिरीक्षक असीम अरुण ने शनिवार को बताया कि दस्ते को पंजाब पुलिस के प्रदेश विशेष अभियान प्रकोष्ठ अमृतसर से सूचना मिली थी कि राठी खालिस्तान समर्थकों को हथियार बेच रहा है ।उन्होंने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ अभियान ने खालिस्तान समर्थक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । इसमें दलजीत सिंह उर्फ़ बब्बल और सतनाम सिंह उर्फ़ मनी शामिल है और दोनों खालिस्तान की मांग और रेफरंडम 2020 से जुड़े हैं । दोनो पंजाब के अमृतसर जिले के रहने वाले हैं ।

अधिकारी ने बताया कि दोनो ने पूछताछ में पंजाब पुलिस को बताया कि इन्हें मुजफफरनगर के गुड्डू उर्फ़ संजय राठी ने अवैध पिस्तौल बेची थी । आरोपी गुड्डू उर्फ़ संजय राठी अमृतसर के कई अपराधियों को करीब 30-35 अवैध पिस्तौल सप्लाई कर चुका है । इस मामले में मुकदमा थाना-स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल, अमृतसर, पंजाब में दर्ज है । उन्होंने बताया कि इसके बाद उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता और प्रदेश विशेष अभियान प्रकोष्ठ अमृतसर ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को मुजफफरनगर के इटावा गांव संजय राठी को गिरफतार कर लिया ।

Comments (0)
Add Comment