यूपी का वो शख्स, जिसने डिजाइन किया था पाकिस्तान का झंडा

1947 में पाकिस्तान राष्ट्रीय ध्वज के रूप में इस झंड़े को स्वीकार किया था 

भारत पर क्रूर दृष्टि रखने वाला पाकिस्तान भले ही भारत को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता हो, लेकिन क्या आपको पता कि पाकिस्तान की पहचान बनने वाला उसका नेशनल फ्लैग यानि राष्ट्रीय झंडा को यूपी के ही एक शख्स ने बनाया था.

ये भी पढ़ें..बाबा के भेष में छुपा था 8 पुलिस वालों का हत्यारा, बताई चौकाने वाली वजह..

दरअसल पाकिस्तान हर साल 14 फरवरी को जब अपनी आजादी का दिन मनाता है तो इसी शख्स के डिजाइन किए झंडे को फहराता है. इस झंडे को उसने बहुत जल्दबाजी में डिजाइन करके बनाया था. इस शख्स का नाम था अमीरुद्दीन किदवई. वो बाराबंकी के जाने-माने किदवई परिवार से जन्म लिया था. बंटवारे में पाकिस्तान चले गए थे. वह पेशे से वकील थे.

1947 में राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार किया 

बता दें कि पाकिस्तान की आजादी से तीन दिन पहले ही पाकिस्तान संविधान सभा ने इसे देश के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार किया था. मजे कि बात ये है कि अमीरुद्दीन ने पाकिस्तान के झंडे को डिजाइन तो जरूर किया लेकिन ना तो उनका डिजाइनिंग से कोई लेना-देना था और ना ही वो कोई आर्टिस्ट थे. हालांकि पाकिस्तान दूतावास की वेबसाइट कहती है कि मुस्लिम लीग के झंडे का अध्ययन करते हुए अमीरुद्दीन ने लगातार झंडे के डिजाइन पर काम कर रहे थे.

जबकि लंबे समय तक ये माना जाता रहा कि पाकिस्तान का झंडा खुद मोहम्मद अली जिन्ना ने तैयार किया था. आज भी बहुत से लोग ऐसा ही मानते हैं.

कौन था वो शख्स जिसने डिजाइन किया

दरअसल न्यूज 18 में छपी खबर के अनुसार अमीरुद्दीन का जन्म बाराबंकी में 1901 में हुआ. शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी वहीं हुई. उसके बाद एलएलबी करने वो अलीगढ़ चला गया. वो वकालत करने के बाद मुस्लिम लीग का सक्रिय सदस्य बन गया. धीरे-धीरे जिन्ना और लियाकत अली के करीब आया. और फिर खुदम ए काबा एसोसिएशन का संयुक्त प्रांत अध्यक्ष बनाया गया.

ये भी पढ़ें..सुशांत के वकील का बड़ा दावा, खुदकुशी नहीं बल्कि हुई थी हत्या, सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

amiruddin kidwaiBarabankimuslim leaguepakistan flagSyed Amir-uddin Kedwaiiupwho design pakistan flag
Comments (0)
Add Comment