बहराइचः पुलिस (police) अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने को बुधवार रात एक इंस्पेक्टर सहित 42 दरोगाओं के तबादले किए है। पुलिस (police) लाइन में लम्बे समय से तैनात 25 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी है। विभिन्न थानों पर लम्बे समय से जमे निरीक्षक व उपनिरीक्षकों में हड़कम्प मचा है।
ये भी पढ़ें..लखनऊः कृष्णा नगर Police को मिली बड़ी सफलता
किसे कहा मिली तैनाती…
एसपी डा. विपिन कुमार मिश्रा ने फखरपुर में तैनात निरीक्षक अपराध अमित कुमार तिवारी को इसी पद पर रूपईडीहा तबादला किया है। नगर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रघुवीर गौतम बौंडी थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक होंगे। कैसरगंज से सुधीर त्रिपाठी मटेरा, रिसिया में तैनात पुंडरीक त्रिपाठी जरवलरोड, सभाष यादव हरदी से सुजौली, इंद्रजीत यादव विशेश्वरगंज से रिसिया, दीपक कुमार मुर्तिहा से हरदी, ओमकार पयागपुर से रामगांव स्थानांतरित किए गये है।
नगर कोतवाली की अस्पताल चौकी प्रभारी अमित सिंह देहात कोतवाली की रायपुर राजा पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है । हुजूरपुर की भग्गड़वा पुलिस चौकी प्रभारी श्याम देव अब रामगांव थाने की हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है। देहात कोतवाली से सुदामा यादव सुजौली थाने की गिरजापुरी पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है । हुजूरपुर से मनोज सिंह भग्गड़वा पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है ।
बेड़नापुर पुलिस (police) चौकी प्रभारी केदार राम देहात कोतवाली, फखरपुर से राणा प्रताप सिंह बेड़नापुर पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है। दरगाह थाने की बख्शीपुरा चौकी प्रभारी सौरभ सिंह को साइबर सेल भेजा गया है। नवाबगंज में तैनात उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह को रूपईडीहा की प्रस्तावित चिकनिया चौकी प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात 25 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती
पुलिस लाइन में तैनात 25 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी है ।जिनमें श्रवण कुमार वर्मा को नवाबगंज की प्रस्तावित संतलिया पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है। अशोक कुमार को मोतीपुर की प्रस्तावित बलई गांव पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है। सुनील कुमार वर्मा इसी थाने की प्रस्तावित दौलतपुर पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है। जितेन्द्र कुमार सिंह को नगर कोतवाली के सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है । अरविंद वर्मा अस्पताल चौकी प्रभारी बनाए गए है । पारस नाथ तिवारी रिसिया मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है।
पंकज कुमार यादव बख्शीपुरा पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए है। संजय कुमार सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक जरवलरोड, महेंद्र सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक पयागपुर, ब्रह्मानंद सिंह हुजूरपुर, मंगल प्रसाद सिंह हरदी, मोहम्मद हकीम कोतवाली नगर, रमाशंकर यादव नवाबगंज, दीनानाथ गुप्ता कैसरगंज, समीउल्ला खां विशेश्वरगंज, शमरेस सिंह महिला थाना, जिव लाल प्रसाद व राम प्रवेश यादव खैरीघाट, हरीश चंद्र पयागपुर, सुरेन्द्र प्रताप सिंह मुर्तिहा, अशोक कुमार बौंडी, वीरपाल सिंह कोतवाली देहात, कमल शंकर चतुर्वेदी पयागपुर, सिंरोध प्रसाद कोतवाली नगर, सत्य प्रकाश शुक्ला मुर्तिहा, आरिफ अब्बास का फखरपुर तबादला किया गया है।
ये भी पढ़ें..बड़ी खबर: 15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)