‘UP में बनेगा डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’-पीएम मोदी

लखनऊ– उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने और बेहतर कारोबार के इरादे से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया।

यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने ऐसी नींव तैयार की है जिससे न्यू यूपी का निर्माण होगा। उत्तर प्रदेश में परिवर्तन दिखने लगा है। जब परिवर्तन होता है तो दिखने लगता है। यूपी देश का ग्रोथ इंजन है। यूपी के विकास के लिए पीएम मोदी ने दिया 4Psका फॉर्मूला दिया। उन्होंने बताया कि Potential + Policy + Planning+ Performance से ही Progress आती है। यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर बनेगा। कॉरीडोर से ढ़ाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योगों का बहुत बड़ा योगदान है। कृषि के बाद इसी सेक्टर में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर बनते हैं। योगी सरकार गंभीरता के साथ महिलाओं और किसानों से किए गए वादे पूरे कर रही है। इस वर्ष धान खरीद 4 गुनी बढ़ी है और गन्ने का भुगतान भी पिछले साले के मुकाबले 40 गुना बढ़ा है।

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर बनेगा। कॉरीडोर से ढ़ाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। यूपी में कुशीनगर और जेवर में एयरपोर्ट बन रहे हैं। पीएम मोदी ने यूपी की खूबियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां आगरा का पेठा है तो कन्नौज का इत्र है। यहां सुबह बनारस है तो अवध की शाम है। यहां ताजमहल है तो अयोध्या, मथुरा काशी है। यहां अयोध्या है तो कृष्ण का रास है। यहां गंगा है, यमुना है। यहां IIM भी है और बीएचयू भी है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को निराशा से निकालकर उम्मीद जगाई है।

 

Comments (0)
Add Comment