कोरोना संकट के बीच कई IPS अफसरों को पहली तैनाती दी गई है। उत्तर प्रदेश में सरकार ने नए ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों (IPS officers) को जिलों में नियुक्त कर दिया है। ये अधिकारी पिछले काफी समय से नियुक्ति के इंतजार में थे।
ये भी पढ़ें..यूपीः कानपुर DM का तबादला, 4 पीसीएस भी बदले
ट्रेनी आईपीएस अफसरों को मिली पहली तैनाती
बता दें कि 2016, 2017 और 2018 बैच के आईपीएस अफसरों को पहली तैनाती मिली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दे दी है। ये प्रशिक्षु आईपीएस प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जिलों में तैनात किए गए हैं।
यूपी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय की ओर से जारी लिस्ट में 15 ट्रेनी आईपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं।
ये रही लिस्ट…
निखिल पाठक कानपुर,
आरती सिंह मथुरा,
प्राची सिंह लखनऊ,
अभिषेक अग्रवाल आगरा,
विकास कुमार अलीगढ़,
सोमेंद्र मीणा प्रयागराज,
साद मियां खान बरेली,
पलाश बंसल अयोध्या,
सूरज राय मेरठ,
अभिमन्यू मांगलिक वाराणसी,
सैयद अली अब्बास सहारनपुर,
अंकिता शर्मा नोएडा,
राहुल भाटी गोरखपुर,
अनिल यादव मुरादाबाद,
संतोष मीणा को वाराणसी।
ये भी पढ़ें..विकास दूबे पर बन रही वेब सीरीज के इस सीन पर उठी आपत्ति
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )