लखनऊ — उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड पर पीड़िता की सुरक्षा में लगे तीनों सुरक्षाकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.
बता दें कि ये सभी दुर्घटना के वक्त उसके साथ नहीं थे.वहीं इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने बलात्कार पीड़िता के मुकदमों में पैरवी करने वाले दूसरे अधिवक्ता अजेन्द्र अवस्थी को सरकारी सुरक्षा मुहैया कराई है.
दरअसल पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा ने बताया कि ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिए तीनों सुरक्षाकर्मी गनर सुदेश कुमार, महिला आरक्षी रूबी पटेल और महिला आरक्षी सुनीता देवी को निलम्बित कर दिया गया है, और इस मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता के परिवार की ओर से तमाम आरोप सामने आने के बाद प्रशासन ने अब चाचा के वकील अजेंद्र अवस्थी को भी सुरक्षा मुहैया कराई है.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए इस मामले से जुड़े सभी पांचों केस यूपी से बाहर दिल्ली ट्रांसफर कर दिए हैं. शीर्ष अदालत ने इस मामले की रोज़ाना सुनवाई के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट की ओर से अपॉइंट जज इन सभी पांच केसों की सुनवाई करेंगे. ट्रायल 45 दिन के अंदर पूरा करना होगा. कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर परिवार चाहे तो पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट कराया जा सकता है. यहां AIIMS के डॉक्टर पीड़िता का इलाज करेंगे.