बाराबंकी — उन्नाव रेप कांड की मुख्य पैरोकार पीड़िता की मौसी का शव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को उसके पैतृक गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों का दुख फूट पड़ा। रोते बिलखते परिवार को मौजूद पुलिस अधिकारी समझाते दिखे।
वहीं भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव के बाहर उन्नाव रेप कांड पीड़िता की मौसी का अंतिम संस्कार कराया गया। इस मौके पर आईजी फैजाबाद रेंज भी पहुंचे हुए थे।
दरअसल रेप पीड़िता की मौसी 25 जुलाई को उन्नाव गई थी। जहां रविवार 28 जुलाई को रायबरेली जेल में बंद अपने बहनोई को देखने के लिए रेप पीड़िता के साथ कार से जा रही थी। इस बीच रायबरेली में कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें रेप पीड़िता की चाची व उसकी मौसी की मौके पर मौत हो गई थी। वही रेप पीड़िता व उसका वकील गंभीर रूप से घायल है। बीते 4 दिनों से शव के आने की सूचना पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहता था।
वहीं गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ से शव उसके पैतृक गांव बाराबंकी के सुबेहा पहुंचा। इस दौरान वहां पर आईजी, एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में मुस्तैद दिखा। शव पहुंचते ही परिजन रोने पीटने लगे। जिन्हें पुलिस अधिकारी समझाते देखे गए। गांव के बाहर ही चिता बनाकर मौसी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उसके पुत्र ने दी।
(रिपोर्ट-विकास चौहान,बाराबंकी)