उन्नाव रेप केस : हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, कल दोपहर 2 बजे सुनाया जाएगा फैसला

इलाहाबाद — हाईकोर्ट में गुरुवार को उन्नाव गैंगरेप मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए शुक्रवार दोपहर 2 बजे इसका फैसला सुनाएगी।बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि विधायक के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

पर्याप्त साक्ष्य होने के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद कोर्ट ने सरकार के इस जवाब पर नाराजगी जताई थी।वहीं गुरुवार को इससे पूर्व की सुनवाई में एसआईटी की तरफ से कोर्ट में बताया गया कि विधायक की गिरफ्तारी करना चाहते हैं, लेकिन मामला सीबीआई को ट्रांसफर हो गया है, इसलिए गिरफ्तारी नहीं कर सकते हैं। इस पर कोर्ट ने पूछा कि सीबीआई जांच शुरू होने तक क्या एसआईटी हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहेंगी। यूपी सरकार के एडवोकेट जनरल ने कोर्ट में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश कर दी है। 

गौरतलब है कि हाईकोर्ट में उन्‍नाव मामले में गुरुवार यानी आज सुबह 10ः30 बजे से सुनवाई शुरू होनी थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने दोपहर 12 बजे तक सुनवाई टालने की अपील की थी।बता दें कि चीफ जस्टिस डीबी भोंसले और जस्टिस सुनीत कुमार की डिवीजन बेंच उन्‍नाव मामले में सुनवाई कर रही है।वहीं कोर्ट ने कल इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार से जवाब तलब किया था।

 

Comments (0)
Add Comment