उन्नाव रेप केस: आरोपी भाजपा विधायक को CBI ने किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी

लखनऊ –उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप और पीड़िता के पिता की मौत मामले में योगी सरकार की लिपापोती, सियासी खींचतान और कई दिनों के नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकर सीबीआई की टीम ने आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया. 

दरअसल कुलदीप सेंगर को बेहद नाटकीय घटनाक्रम के बाद लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद भी दबंग विधायक की अकड़ देखने को मिली.इस दौरान विधायक ने मीडिया के सामने कहा कि वह खुद सीबीआई के अधिकारियों से मिलने आया है.बता दें कि सेंगर के खिलाफ बुधवार रात एफआईआर दर्ज की गई थी. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में भी मामला दर्ज है. गिरफ्तार किए गए विधायक को फिलहाल सीबीआई के लखनऊ मुख्यालय में रखा गया है.जहां पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि सीबीआई की लखनऊ यूनिट ने गुरुवार देर रात आरोपी विधायक सेंगर के खिलाफ तीन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस की सुनवाई पूरी कर ली थी, जिस पर फैसला आज (शुक्रवार) दोपहर 2.00 बजे सुनाया जाएगा.गिरफ्तारी के बाद विधायक के भांजे प्रखर ने बताया कि हम लोगों ने खुद सीबीआई जांच की मांग की थी. आज सुबह सीबीआई आई और उसने कहा कि हमें पूछताछ करनी है.

वहीं उन्नाव गैंगरेप मामले में विधायक कुलदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, कहा- हम इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं. किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा , ”नौ तारीख को हमारे संज्ञान में मामला आया था. हम लोगों ने तत्काल एसआईटी गठित करके इस मामले में कार्रवाई प्रारंभ की. एसआईटी की रिपोर्ट में जो पुलिस कर्मी और चिकित्सक दोषी पाए गए थे उनके निलंबन की कार्रवाई करते हुए प्रकरण सीबीआई को रेफर किया है. अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने की हमारी प्ररंभ से ही नीति रही है. हमारी सरकार इस मामले में किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करेगी. अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा.”

Comments (0)
Add Comment