उन्नाव रेप कांड: हादसे में घायल पीड़िता और वकील के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

लखनऊ — यूपी के रायबरेली में हादसे का शिकार हुई उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता व उसके वकील के इलाज का सारा खर्जा योगी सरकार उठाएगी.

बता दें कि इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि हादसे में वकील महेंद्र सिंह चौहान और रेप पीड़िता की हालत गंभीर है. घायलों का किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.

इससे पहले पीड़िता की बहन ने घटना के पीछे विधायक कुलदीप सेंगर के आदमियों का हाथ बताया. पीड़िता की बहन ने कहा, ‘इस घटना को आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के आदमियों ने अंजाम दिया है. विधायक के आदमी मेरा कई बार पीछा कर चुके हैं. विधायक का एक आदमी है नवीन उसने कई बार मेरी चाची को धमकी देते हुए कहा कि इसको ऊपर पहुंचा दो. फिर पैरवी करने वाला कोई नहीं रहेगा.’ पीड़िता की बहन ने बताया कि सुबह सभी लोग वकील साहब की गाड़ी से ही गए थे.

यह भी पढ़े..उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंटः BJP विधायक समेत दर्जनों पर हत्या का मामला दर्ज

वहीं घायल वकील महेंद्र सिंह के जूनियर वकील ने मीडिया से बात करते हुए इस हादसे को संदिग्ध बताया है.उन्होंने बताया कि दो दिन से रेप पीड़िता का गार्ड छुट्टी पर था. एक्सीडेंट में रेप पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई है. जबकि, रेप पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह गंभीर हालत में भर्ती हैं.हादसे में मारे गए लोग और घायल सभी सीबीआई के गवाह थे.

पढ़े..उन्नाव रेप पीड़िता की कार को ट्रक ने कुचला, दो की मौत

उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे ने पकड़ा तूल, अस्पताल पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष

 

Comments (0)
Add Comment