जालौन–जनपद में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि इसी हादसे में मृतिका की एक और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
घटना एट थाना क्षेत्र के कानपुर-झांसी नेशनल हाइवे 27 पर स्थित सोमई ग्राम के समीप का है। जहां एट निवासी एक महिला अपनी दो पुत्रियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर उरई से अपने घर वापिस आ रही थी। जब तीनों सोमई ग्राम में समीप पहुंची। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह वाहन उनको रौंदते हुये भाग गया। हादसे में मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी दूसरी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई।
मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही घायल लड़की को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालात नाजुक होने के कारण मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक , जालौन )