बहराइच — भारत नेपाल सीमा से सटे जिले के रुपईडीहा कस्बे में मंगलवार की भोर में बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलते हुए बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी । जब गृहस्वामी के बेटे ने इसका विरोध किया तो बेखौफ बदमाश बेटे व बहु को गोली मारकर फरार हो गये ।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद हड़कंप मच गया घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये जल्द जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिये है ।
रुपईडीहा कस्बे में स्थित रामगोपाल के मकान में मंगलवार भोर में करीब तीन बजे आठ नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते घुस गये और कमरे में सो रहे रामगोपाल व उनकी पत्नी संगीता पर असलहे तानकर बंधक बना लिया उनसे घर मे रक्खे नगदी व जेवरात के बारे में पूछते हुये अलमारी व घर मे रक्खे बक्से की चाभी मांगी तो उन्होंने अपने बेटे विक्रम के कमरे में चाभी होने की बात कही जो कि अपनी पत्नी अनीता के साथ नीचे सो रहा था । इस पर दो बदमाश उन्हें लेकर बेटे के कमरे के पास पहुंचकर उसका दरवाजा खुलवाया तो वो बदमाशो से उलझ पड़ा जिसके बाद उन्होंने विक्रम को गोली मार दी ।
पति को गोली लगते ही पत्नी अनीता शोर मचाते हुये छत की तरफ भागी तो वहां पहले से मौजूद बदमाशों के साथियों ने उसके पैर में गोली मार दी । और अलमारी में रक्खे समान व नगदी को लेकर फरार हो गए । गृहस्वामी ने घटना की जानकारी रुपईडीहा पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविन्द्र सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी । लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नही लग पाया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है ।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)