घर मे खोल रक्खी थी अवैध असलहे की फैक्ट्री, पुलिस ने किया खुलासा 

बहराइच — पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नानपारा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । मुखबिर की सूचना पर एक घर पर छापा मारकर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुऐ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

घर से अवैध तमंचों सहित भारी मात्रा में असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद हुये है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मुक़दमा दर्जकर जेल भेज दिया है ।नानपारा कोतवाल संजय दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों व अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी परिपेक्ष में जानकारी मिली कि इलाके के बभनपुरवा ग्राम में एक व्यक्ति घर मे अवैध असलहे बनाने का कार्य कर रहा है । जिसके बाद उपनिरीक्षक सूरज सिपाही इमरान समेत पुलिस टीम ने ग्राम निवासी विजय के घर पर छापेमारी की इस दौरान युवक के घर से दो बने तमंचों समेत भारी मात्रा में अवैध असलहे बनाने के उपकरण बरामद करते हुऐ उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।युवक के खिलाफ नानपारा कोतवाली में अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है ।

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

Comments (0)
Add Comment