अनोखा विरोध : बच्चे को नगर आयुक्त बनाकर गधे पर बिठाया

अलीगढ़– जिले में वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक अनोखे तरीके से नगर आयुक्त का विरोध  किया। यह प्रदर्शन बारातघर को रैन बसेरा बनाये जाने के विरोध में निकाला गया। इस प्रदर्शन के दौरान एक मासूम बच्चे को गधे पर भी बिठाया गया। 

अलीगढ़ में भारतीय क्रांतिकारी वाल्मीक सेवादल के बैनर तले वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक बच्चे को नगर आयुक्त  बनाया और गधे पर बिठाकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर निगम कार्यालय पर पैदल मार्च लेकर पहुंचे। इस दौरान सभी ने नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गांधी पार्क बिजली घर के पास मार्केट के ऊपर महर्षि वाल्मीकि बारात घर बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था ; जो कि सन 2008 में निवर्तमान जिला अधिकारी संतोष कुमार सिंह और निवर्तमान नगर आयुक्त विपिन चंद्र दुबे द्वारा पास किया गया था। लेकिन यहां समाज की बहन बेटियों की शादी होने हेतु बनने वाले बरात घर की जगह रैन बसेरा बना दिया गया है। अधिकारियों से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इसको बारात घर बनाया जाए अन्यथा वह लोग आगे और भी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे ।

(रिपोर्ट-पंकज शर्मा , अलीगढ )

Comments (0)
Add Comment