फर्रूखाबाद–फर्रुखाबाद में चारो तरफ गणपति बप्पा के जयकारे सुनाई दे रही है हर कोई अपने ढंग से भगवान गणेश को खुश करने में लगा है । जिले में चारो तरफ भगवान गणेश का पूजन के साथ विसर्जन चल रहा है।
वही शहर के मोहल्ला नितगंजा में एक ऐसा घर है जहां पर भगवान गणेश की छोटी प्रतिमा को घर मे स्थापित करने के बाद उनके जन्म की बधाइयां गाई जाती है।उसके बाद उनका पूजन शुरू होता।आज महिलाओ ने उस घर मे भगवान गणेश की छठी के कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जिसमें महिलाओ ने अपनी अपनी ननदो को बुलाकर भगवान के काजल लगवाने की रस्म अदा कराने के साथ उनको नेग भी दिया जैसे लोग अपने घर मे बच्चे की छठी पर देती है।उसके साथ घर मे संगीत का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने डांस किया जो बच्चा विजयी हुआ उसको इनाम भी दिया गया है।वही छठी के कार्यक्रम में जो भी पकबान बनाये जाते है जैसे कड़ी चावल,दहीबड़ा,हरीरा,सहित बहुत से पकवान बनाकर उनका भोग लगाया जाता है।इसी क्रम में भगवान के अन्य कार्यक्रमो को भी मनाया जायेगा।
पूरे जनपद में लगभग 400 प्रतिमाओं की स्थापना की गई होगी लेकिन हर जगह केवल पूजन और जागरण के कार्यक्रमो का आयोजन होता है।जिसमे लोग बाहर से भी कलाकार बुलाकर कार्यक्रम कराते हैं।लेकिन इस घर मे भगवान गणेश के जन्म पर बच्चे के जन्म की तरह सभी कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है जोकि पूरे जिले में किसी के घर या जहां पर प्रतिमा की स्थापना की गई हो वहां पर बनाया जाता हो।घर की महिलाओं का मानना है कि भगवान वैसे भी हिन्दू धर्म मे प्रथम पूजे जाते है।तो क्यो न हम लोग एक सामाजिक तरीके से उनके हर कार्यक्रम को उसी तरीके से मनाए।जिससे समाज मे नया सन्देश जाना चाहिए।लोग सुनकर ही दंग रह गए कि भगवान गणेश की छठी का कार्यक्रम कैसेआयोजन किया जाता है।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )