केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। अमेठी जनपद में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का किया जोरदार स्वागत किया। स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुवात जगदीशपुर से की है। रानीगंज बाजार के लिये निकला यहां रहने वाले सिकंदर कौशल के घर दरअसल कुछ दिन पूर्व सिकंदर कौशल के पुत्र शिवा कौशल का विद्युत करंट लगने से हुई थी मौत हो गयी थी स्मृति ईरानी ने सिकंदर कौशल के घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की स्मृति ईरानी ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
स्मृति ईरानी का काफिला मऊअतवारा में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मानधारा सिंह के घर पर पहुंचा। जहां स्मृति ने हर घर दस्तक कार्यक्रम में लिया हिस्सा मानधारा सिंह से मुलाकात करने के बाद स्मृति उसी गांव में रघुवंशी प्राथमिक विद्यालय पहुंची। जहां पहले से बच्चे स्मृति ईरानी का इंतजार कर रहे थे स्कूली बच्चों से मुलाकात के बाद स्मृति ने पढ़ाई को लेकर बच्चों से बात की है। बच्चों ने स्मृति ईरानी को पुष्प देकर किया सम्मानित बच्चों द्वारा मास्क लगाकर विद्यालय न आने पर स्मृति ईरानी ने विद्यालय प्रधानाचार्य के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मास्क को लेकर लोगों को करें। जागरूक उसके बाद सांसद स्मृति ईरानी का काफिला अमेठी के ताला पहुंचा। यहां पर डीएम एसपी व सीडीओ और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुष्प देकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। स्मृति ईरानी ताला में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया इस प्रतियोगिता में जिले के साथ साथ सभी न्यायपंचायतो में भी सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
वहीं स्मृति ईरानी नवनिर्मित कृषि भवन में कृषि प्रयोगशाला का का भी उद्घाटन किया स्मृति के साथ में राज्यमंत्री सुरेश पासी और जिलापंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि वह राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी हैं मौजूद रहे। इसके बाद स्मृति ईरानी भाजपा नेता राजेश अग्रहरि द्वारा आयोजित अग्रहरि मसाला उद्योग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पहुंची।
स्मृति ईरानी ने राघव राम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंच कर मौजूद लोगों को अपने हाथों से कम्बल का किया। उन्होंने राम सेवा संस्थान ने गरीबो व असहाय की मद्दत के लिये 1 करोड़ रुपए का दान भी दिया। वितरण राजेश मशाला के द्वारा 8000 कंबल का वितरण कराया गया। अपने दौरे के प्रथम दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा जिलापंचायत नीधि से 2021-22 में होने वाले विकास कार्यों में 21. 85 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 85 सड़कों का किया। शिलान्यास व 15 नवनिर्मित सड़कों का स्मृति ईरानी ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा जिले मे जल को सुरक्षित रखने के लिए 15 तालाबों का निर्माण कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)