फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री ने एक बेहतरीन मिशाल पेश की है। दरअसल साध्वी निरंजन ज्योति का काफिला Nh2 से गुजर रहा था।
तभी उनकी नजर रोड के किनारे भीड़ भाड़ पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत गाड़ी रोका तो देखा एक साईकल सवार एक्सीडेंट की चपेट में आने से रोड पर पड़ा है। तभी उन्होंने 108 डायल करके एम्बुलेंस घटनास्थल पर बुलाई। उससे पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद आई एम्बुलेंस में उनके बॉडीगार्ड ने उस युवक की डेड बॉडी एम्बुलेंस में भेजवाया। सबसे बड़ी बात यह है कि यह युवक काफी देर से रोड के किनारे पड़ा रहा लेकिन भीड़ लगाए लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले गए। अगर उस युवक का इलाज समय से हो जाता तो शायद उस युवक की जान बच जाती ।
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )