CMO के निरीक्षण में अधीक्षक समेत 3 चिकित्सक व एएनएम ड्यूटी से मिलेे गायब

बहराइच–सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्साधीक्षक समेत तीन चिकित्सक ड्यूटी से नदारद मिले। एनएमए भी उपस्थित नहीं मिला। 

इस पर सभी का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। एक चिकिसक दो माह से अधिक समय से अनुपस्थित मिला। उसके निलंबन केलिए शासन को पत्र भेजा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने गुरुवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में मरीज मौजूद थे। लेकिन चिकित्साधीक्षक डॉ. अनेक कुमार वर्मा, चिकित्सक डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. प्रवेश कुमार पांडेय ड्यूटी से गायब मिले। एनएमए टीएन सिंह भी अनुपस्थित पाए गए। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी चिकित्सकों और एनएमए का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रवेश कुमार पांडेय दो माह से ड्यूटी से गैरहाजिर मिले।इस पर उनकेखिलाफ निलंबन की संस्तुति शासन को की गई है। उपस्थिति पंजिका देखने के बाद सीएमओ ने प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। पता चला कि सुबह से तीन महिलाओं प्रियंका, अनीता और बड़का का सुरक्षित प्रसव हुआ। अब तक सीएचसी पर 1221 डिलेवरी होने की पुष्टि हुई। एएनएम सुनीता, सुषमा व अर्चना से सीएमओ ने व्यवस्थाओं के मुद्दे पर सवाल भी किए। इस दौरान सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी को जिम्मेदारियों का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर डीपीएम डॉ. आरबी यादव समेत अन्य स्टाफर्मी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच )

Comments (0)
Add Comment