लखनऊ–लखनऊ के गोसाईंगंज में मंगलवार तड़के तेज रफ्तार डम्फर ने सड़क किनारे मिट्टी ढो रहे दो मजदूरों को को रौंद दिया। हादसे के बाद अनियंत्रित डम्फर एक मकान में जा घुसा। जिससे मकान में सो रही महिला भी घायल हो गई। वहीं डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें-जालौनः मां-बेटे निकले कोरोना संक्रमित, 24 घण्टे में 17 नये मामले
जानकारी के मुताबिक गोसाईंगंज के कबीरपुर गांव निवासी इशाक ने अपने मकान की मिट्टी पटाई का काम चल रहा था। जिसे गोसाईंगंज के ही सिकंदर पुर अमोलिया गांव निवासी मजदूर, मेराज(19) और रमजान (20) ढेलिया से उसके मकान तक पहुंचाने का काम कर रहे थे।
इस बीच गोसाईंगंज से खुर्दही की ओर मिट्टी लाद कर जा रहे डम्फर ने सड़क किनारे ढेलिया में मिट्टी भर रहे दोनों मजदूरों को रौंद दिया। इसके बाद अनियंत्रित डम्फर सड़क किनारे केशन गौतम के मकान में घुस गया। जिससे मकान के बरामदे में सो रही उनकी पत्नी सरस्वती (60) भी उसकी चपेट में आने से घायल हो गई। हादसे के बाद डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।