प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।ताजा मामले में नगर कोतवाली इलाके के सदर बाजार मुहल्ले में बीटेक के छात्र को असलहो से लैस बाइक सवार बेखौफ दबंगो ने घर के सामने तबड़तोड़ गोलिया बरसा दी। गोली लगते ही छात्र गिरकर तड़पने लगा।
वहीं गोली की आवाज सुनकर घर वाले बाहर निकले तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। आनन-फानन में छात्र को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया। सरेशाम हुई इस वारदात से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।
उधर घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी भारी लावलश्कर के साथ जिला अस्पताल पहुच गए और घटना की जानकारी कर आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए मातहतों को दिशा निर्देश जारी किया। परिजनों का आरोप है कि छह साल पहले खरीदी गई एक जमीन इस वारदात की रंजिश रही है।
बताया जा रहा है कि घायल सफदर अजीज लखनऊ में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और कल ही लखनऊ से वापस घर आया था। तो वही चार आरोपियो असफाक, शातिर अपराधी जब्बा का भाई सुहेल उर्फ मामा, इमरान और वलीद में से सुहेल उर्फ मामा लगभग पन्द्रह दिन पहले पुलिस मुठभेड़ के बाद जेल भेज दिया गया था जो कल ही जमानत पर छूट कर जेल से वापस आया था और आज इस गम्भीर वारदात को सरेशाम अंजाम देकर एक बार फिर फरार हो गया।
(रिपोेर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)