कन्नौज–लखनऊ के बाद कन्नौज में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आरटीओ ऑफिस के क्लर्क के साथ 2 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए।
बदमाशो ने उस वक्त लूट को अंजाम दिया जब क्लर्क सरकारी रुपये जमा करने के लिये बैंक के अंदर घुस रहा था। विरोध करने पर बदमाशों ने क्लर्क को गोली मार दी और रुपये लेकर फरार हो गये।सरकारी कर्मी से लूट की सूचना पर एसपी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर।बदमाशों की खोज शुरू कर दी है।
कन्नौज आरटीओ ऑफिस के क्लर्क अनुराग पांडेय ऑफिस के 2 लाख 80 हजार रुपये जमा करने बैंक जा रहे थे। सिक्योरिटी वैन के साथ वह कन्नौज के सदर कोतवाली स्थित एसबीआई की सरायमीरा शाखा पहुंचे। वैन से रुपये निकालकर जैसे ही वह बैंक में घुसने लगे तभी पहले से रेकी कर रहे बाइक पर सवार तीन बदमाश उनका रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। अनुराग ने लूट का विरोध किया तो एक बदमाश ने उसके हाथ मे गोली मार दी और रुपयों भरा बैग लेकर फरार हो गये।
लखनऊ: बैंक जा रहे गैस एजेंसी के कैशियर की गोली मारकर हत्या, लूटे 10 लाख
दिन दहाड़े सरकारी धन की लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। एसपी, सीओ सहित फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और पड़ताल शुरू कर दी। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में लूट करने वाले बदमाशों की वीडियों के आधार पर उनकी खोजबीन शुरू कर दी गयी है। कन्नौज एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि जल्द ही लुटेरे गिरफ्त में होंगे।
(रिपोर्ट-दिलीप वर्मा, कन्नौज)