अखिलेश को लेकर चाचा शिवपाल का रुख नरम,गठबंधन के दिए संकेत

चाचा शिवपाल ने कहा भतीजा समझ लेगा तो सरकार बना लेगा...

इटावा — समाजवादी पार्टी और पूर्व सीएम अखिलेश को लेकर चाचा शिवपाल के रुख नरम पड़ते दिख रहे हैं। मंगलवार को इटावा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि ” हम चाहते है नेता जी के जन्मदिन (22 नवम्बर) पर परिवार में एकता बढ़ जाये तो अच्छा है। शिवपाल सिंह ने कहा कि वो हमेशा से समाजवादी विचारधारा के समर्थक रहे है और है।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है भतीजा समझ लेगा तो सरकार बना लेगा, मुख्यमंत्री हमे तो बनना नही है, हमारी प्राथमिकता है समाजवादी पार्टी, क्योंकि हमने बहुत लंबे समय तक नेताजी के साथ काम किया है हमारी विचारधारा भी समाजवादी है।

वहीं शिवपाल के इस बयान से अब सपा और प्रसपा के गठबंधन के संकेत साफतौर पर देखने को मिल रहा है। तो ये कहा जा सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा-प्रसपा के बीच गठबंधन हो सकता है। वहीं उन्नाव में किसानों के संघर्ष को लेकर उन्होंने कहा कि कहाँ इस सरकार में किसानों को मुआवजे की जगह लाठी मिल रही है।

(रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा)

अखिलेश-शिवपालइटावागठबंधन
Comments (0)
Add Comment