तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी,बाइक सवार महिला को हुआ गर्भपात,बच्ची समेत मौत

हाथरस–यूपी के हाथरस जिले में NH-93 पर कुम्भ से लौट रहे तीर्थयात्रियों की एक बस, बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गयी। 

दुर्घटना में बाइक सवारों में से एक गर्भवती महिला ,उसकी बच्ची और दुर्घटना के दौरान गर्भपात से उसके नवजात बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। उधर कुम्भ स्नान के बाद सोरों में गंगास्नान करके बापस मध्य प्रदेश के शिवपुरी लौट रहे बस सवार तीर्थयात्रियों में से दो दर्जन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ से तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए अलीगढ रैफर किया गया है।हाइवे पर यह हादसा जिले के थाना चंदपा क्षेत्र में गांव कूंवरपुर के पास हुआ। दुर्घटना में बाइक चला रहे गांव कूवरपुर के रवि कुमार की गर्भवती पत्नी आरती ,उसकी तीन साल की बेटी भूमिका और हादसे के समय गर्भपात से हुआ उसका नवजात बच्चा बस के नीचे दबकर मर गए। घायल बस सवारों को पुलिस तथा ग्रामीणों से रेस्क्यू करके जिला अस्पताल पंहुचाया।

इस दौरान राहत और बचाव के लिए देरी से पंहुचने को लेकर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने पुलिस के साथ बदसलूकी भी की। जिला अस्पताल पर प्रशासन की ओर से एसडीएम ने पंहुचकर भी घायल कुम्भ यात्रियों का हाल जाना। 

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)

Comments (0)
Add Comment