UGC ने 24 विश्वविद्यालयों को बताया फर्जी, सबसे ज्यादा यूपी में…

आयोग द्वारा जारी इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश में 8 और दिल्ली में 7 विश्वविद्यालयों को फर्जी

कॉलेज में एडमिशन से ठीक पहले यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में देशभर की 24 यूनिवर्सिटीज हैं। इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर फेक और गैर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज उत्तर प्रदेश और दिल्ली से हैं। UGC ने अपनी वेबसाइट ugc.ac.in पर इन सभी फर्जी यूनिवर्सिटीज की पूरी सूची जारी की है।

ये भी पढ़ें..SSP की चेतावनी- ‘गुंडों पर करें कार्रवाई वरना छीन ली जाएगी थानेदारी’

यूपी के 8 और दिल्ली के 7 विश्वविद्यालय शामिल

यूजीसी (UGC) के सचिव रजनीश जैन ने कहा, छात्रों और जनता को बताया जाता है कि वर्तमान में 24 डीम्ड और गैर मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी कानून का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं। इन्हें फर्जी यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है और इन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।

आयोग द्वारा इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश में कुल 8 और दिल्ली में 7 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दो-दो संस्थान हैं। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और महाराष्ट्र में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय है।

ये रही फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट…

वारणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय, प्रयाग
गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रोकॉमप्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसी कलां, मथुरा
महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़
इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, माकनपुर, नोएडा
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
एडीआर-सेंट्रिक जूरीडीकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस
विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एमप्लॉयमेंट, दिल्ली
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी
क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटू
सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम, केरल
श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता
नवभारत शिक्षा परिषद, राउरकेला
नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरभंज
बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम

ये भी पढ़ें..सपना चौधरी की शादी का Video वायरल, मां बनने पर उठे थे सवार…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

andhra pradeshdelhifake universitiesfake universities in indiaindia News in HindiKarnatakaKeralaMaharashtraodishapuducherryugcUniversity grants commissionuttar pradeshwest bengalफर्जी विश्वविद्यालयविश्वविद्यालय अनुदान आयोग
Comments (0)
Add Comment