लखनऊ — राजधानी लखनऊ में देर रात पुलिस ने एक फर्जी इंस्पेक्टर का पर्दाफाश कर उसे गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह महिला इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर इलाके में वसूली करती थी.वहीं वसूली के दौरान जब पुलिस को शक हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया.
बता दें कि मामला मोहनलालगंज थाने का है. आरोप है कि यह महिला पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली कर रही थी. महिला के साथ दो युवक भी थे. महिला मारपीट के मामले में इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लग्जरी कार से थाने पहुंची थी, जब लखनऊ पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने महिला से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि उसको सुनील अग्रवाल नाम के युवक ने वहां बुलाया था और उसको पुलिस में भर्ती कराने की भी बात कही थी. इसके साथ ही उससे पैसे की भी मांग की थी.
वहीं पूछताछ में पता चला कि महिला फर्जी है और इंस्पेक्टर होने का ड्रामा कर रही है. फिलहाल पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर की पोल खोलते हुए महिला और दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जूट गई है.