U19 World Cup 2022: पाकिस्तान का सूपड़ा हुआ साफ़, जानिए सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगा भारत

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश को 5 विकेट से करारी शिकस्त देने के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश को 5 विकेट से करारी शिकस्त देने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारत के साथ ये ही ये 4 टीमें भी सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल हुई है।  वही अफगानिस्तान की टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है।

इन 4 टीमों के बीच होगा मुकाबला:

आपको बता दें कि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई हैं।  इन चारों टीमों के बीच सेमीफाइनल में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

पाकिस्तान हुआ सेमीफाइनल से बाहर:

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप सुपर लीग के सेमीफाइनल से पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है।  आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रन से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

पहले राउंड में इन दो टीमों के बीच होगा मुकाबला:

अंडर19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के पहले राउंड में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा।  बता दें कि क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची है। दूसरी तरफ  अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को लो स्कोरिंग मुकाबले में 4 रन से मात देकर सेमीफाइनल में पहली बार पहुंचा है।

दूसरे सेमीफाइनल में ये दिग्गज टीमें होंगी आमने-सामने:

दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को मात देकर सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली आस्ट्रेलिया की टीम का मुकाबला भारत से होगा।  वही भारत की टीम डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची है।

 

 

ये भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Aus vs IndAustralia vs IndiaENG vs AFGENG vs AFG SemifinalEngland vs AfghanistanIND vs AUS Semi FinalU19 World Cup 2022U19 World Cup Semifinal lineup
Comments (0)
Add Comment