कौशांबी — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख दावों के बावजूद यूपी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर कौशांबी जिले में सामने आया है।
यहां सैनी कोतवाली पुलिस ने गंगा नदी में मिले शव को रस्सी से बंधवा कर चौकीदारों से कई मीटर तक खिंचवा है। गंगा नदी में मिला अज्ञात युवक का शव दो दिन पुराना लग रहा है। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद युवक के शव को गंगा में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा उसके पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सैनी कोतवाली के असद पुर गांव के नजदीक गंगा नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना के घंटों बाद गंगा किनारे पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालने में जो तरीका अपनाया वह बेहद ही अमानवीय रहा। कोतवाल समिति आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने अपने सामने गांव के चौकीदारों से गंगा नदी में मिले युवक के शव को बाहर निकलवाने के लिए रस्सी से बंधवा कर कई मीटर तक खिंचवाया।
पुलिस का यह अमानवीय चेहरा देख कर घाट पर मौजूद हर शख्स हैरान था। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की कहीं और हत्या करने के बाद उसे गंगा में फेंका गया है। युवक के शरीर पर पैंट व एक बनियाइन है। गंगा घाट किनारे शव मिलने कि सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को गंगा नदी से बाहर निकलवाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल अब पुलिस गंगा नदी में मिला युवक के शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है।
(रिपोर्ट-शेषधर तिवारी,कौशांबी)