लखनऊ — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिटनेस चैलेंज’ को स्वीकार करते हुए यूपी पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ओपीसिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुराने लखनऊ में पैदल मार्च किया (‘फुट पेट्रोलिंग’) की।
वहीं डीजीपी ने कहा कि पीएम के फिटनेस चैलेंज के तहत मैंने लखनऊ पुलिस के साथ शाम को पुराने लखनऊ के क्षेत्रों में 5 किलोमीटर तक फुट पेट्रोलिंग (पैदल गश्त) की। बता दें कि डीजीपी ने बडा इमामबाडा से गश्त शुरू की और ऐतिहासिक रूमी गेट, नींबू पार्क, अकबरी गेट और विक्टोरिया स्ट्रीट से होकर ऐशबाग ईदगाह पर समाप्त हुई।
दरअसल डीजीपी ने सभी पुलिसवालों को 5 किलोमीटर तक पैदल चलने का आदेश जारी कर दिया। इसके लिए शाम 5.30 से 6.30 बजे तक का वक्त रखा गया। इस दौरान उनके साथ यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार भी साथ रहे। लखनऊ के एडीजी राजीव कृष्णा, आईजी सुजीत पांडे, एसएसपी दीपक कुमार ने भी 5 किलोमीटर की फुट पेट्रोलिंग की।इसके अलावा सभी ज़िलों के एसपी और एसएसपी ने भी अपने इलाकों में पैदल मार्च किया फिर अपनी-अपनी तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट कीं।