अम्बेडकरनगर जिले में अचानक दोपहर बाद मौसम खराब हो गया। इसी बीच हल्की बूंदा बांदी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गेंहू के खेत में कार्य कर रहे दो की मौत हो गयी। जबकि दो गम्भीर रूप से झुलस गए है। झुलसे मजदूरों (workers) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें..कोटा से बलरामपुर पहुंचा 25 छात्रों का जत्था
दरअसल घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के राबी बहाउद्दीन पुर की है। सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे सदर एसडीएम ने कहा मृतक परिजनों को दैवीय आपदा कोष से 5 लाख की सहायत राशि दिलाई जाएगी।
बता दें कि गदाएँ निवासी परिवार रावीपुर बहाउद्दीनपुर में स्थित अपने खेत मे मजदूरों (workers) के साथ गेंहू कटवाकर कर बोझ बंधवा रहा था कि अचानक मौसम खराब हुआ और आकाशीय बिजली गिर गयी। जिसकी चपेट में आकर एक महिला और एक युवती की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य झुलस गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें..मेरठः Hospital ने जमातियों का इलाज करने से किया इंकार, केस दर्ज
(रिपोर्ट- कार्तिकेय देविवेदी, अम्बेडकरनगर)