मुठभेड़ में दो शातिर इनामी बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी घायल

बाराबंकी — पुलिस के ऑपरेशन ठोको के तहत बाराबंकी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर इनामिया बदमाशों को मार गिराया। घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज  चौकी के पास का है।

जँहा पुलिस को चेकिंग के दौरान लूट की सूचना मिली जिसके आधार पर एसपी अजय साहनी ने कई थानों की पुलिस को एलर्ट किया और सूरत गंज चौकी के निकट बाइक से जा रहे शातिर बदमाश जुबेर और लोमस को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमे पुलिस फायरिंग के दौरान दोनों बदमाशों को कई गोली लगी और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको ईलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए गंभीर रूप से घायल बदमाशों को बाराबंकी ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जँहा उनकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। 

वहीं बदमाशों की फायरिंग में इंस्पेक्टर बड़डूपुर सुमित श्रीवास्तव और एक सिपाही शमशुल हसन गम्भीर रूप से घायल हुए जिनको ईलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीतापुर जनपद के निवासी ये बेहद शातिर किस्म के अपराधी थे जिनके ऊपर अन्य जनपदों में लूट हत्या जैसे 3 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। जिनके ऊपर और ईनाम भी घोषित था और ये एक बड़ी बैंक लूट करने की फिराक में थे।

पूरे मामले एसपी अजय साहनी का कहना कि पुलिस को देर शाम रामनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से लूट की वारदात हुई घटना को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया जिसकी जांच में जिले पूरी पुलिस टीम को लगाया गया था जिसमें थोड़ी देरबाद बड़डूपुर और मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा रोकने के प्रयास में बदमाशों ने फायरिंग कर दी काउंटर फायरिंग के दौरान हमारे दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए जिसमें सभी को जिला अस्पताल लाया गया इसमें दो अपराधियों की मौत हो गई और इंस्पेक्टर और एक सिपाही को ईलाज के लिए लखनऊ ट्रामा भेजा गया है।

(रिपोर्ट-विकास चौहान,बाराबंकी)

Comments (0)
Add Comment