बलरापुर — नेपाल सीमा पर दो आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर बलरामपुर में हाई एलर्ट कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाको में लगातार निगरानी रखी जा रही है। सीमा पर तैनात एसएसबी सीमा पार से आने जाने वालो की सघन तलाशी ले रही है।सीमावर्ती क्षेत्र के थानो की पुलिस और एसएसबी के संयुक्त पेट्रोलिंग कर रहे है।
वहीं एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि सीमा पर तैनात सभी खुफिया तंन्त्र को सतर्क कर दिया गया है। एसएसबी की इन्टेलीजेन्स विंग से भी समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में संदिग्ध लोगो की सूचना एकत्र की जा रही है। सार्वजनिक स्थलो को भी लगातार चेक किया जा रहा है और लोगो से अपील भी की जा रही है कि जहाँ कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तत्काल पुलिस को सूचित करें।
(रिपोर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)