वाराणसी — शहर के लंका थानाक्षेत्र के विश्वसुंदरी पुल से बुधवार को एक युवती ने गंगा में कूद कर मौत को गले लगा लिया। पुलिस के अनुसार मृतका का बीती रात अपनी बड़ी बहन से टीवी देखने को लेकर झगडा हुआ था। इसी गुस्से में उसने आज सुबह विश्वसुंदरी पुल से छलांग लगा दी।
वहीं चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब लड़की के कूदने की सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने गोताखोरों को उसकी तलाश में लगाया, जिसके बाद गंगा की गहराइयों में उतरे गोताखोर युवती की लाश के साथ-साथ एक बुज़ुर्ग की डेड बॉडी भी लेकर बाहर निकले।
इस संबंध में युवती के भाई सतीश तिवारी ने बताया कि हम लोग मिर्जापुर जिले के केमा गांव के रहने वाले हैं। मै अपनी बहन वर्षा तिवारी और बहन पूजा के साथ भगवानपुर में एक अपार्टमेंट में मां के साथ रहता हूं। बीती रात टीवी देखने को लेकर छोटी बहन ऋचा और बड़ी बहन पूजा का झगडा हुआ था। आज सुबह ऋचा कोचिंग के लिए घर से निकली थी। उसी समय उसने विश्वसुंदरी पुल से कूदकर जान दे दी।
वहीं लड़की के कूदने पर उसको तलाश करने गोताखोरों के साथ पहुंची लंका पुलिस को उस समय झटका लगा जब गोताखोर एक और डेड बॉडी लेकर बाहर निकले। पुलिस ने जब तलाशी ली तो 50 वर्षीय बुज़ुर्ग के पास से एक कागज़ मिला, जिसपर भोला लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब दूसरी लाश की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
(रिपोर्ट- बृजेन्द्र बी यादव,वाराणसी)