नोएडा — नोएडा के थाना क्षेत्र 49 के गांव बरौला में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब घर से ही थोड़ी दूर पेड़ पर सगी दो बहनों के शव लटके हुए मिले।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जबकि मृतक लड़कियों की मां ने अपने एक रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।बता दें कि 18 वर्षीय लक्ष्मी और 13 वर्षीय नाबालिक निशा दोनों सगी बहनें थी। नोएडा के बरौला गांव में अपने परिवार के साथ रह रही थी। इनके शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। वहीं परिजनों ने सीधे-सीधे अपने ही रिश्तेदार पर काफी दिनों ने लड़कियों को काफी दिनों से परेशान करने का आरोप लगाया है।
वहीं पीड़ित मां का कहना है कि कुछ दबंग रिश्तेदार ऋषि, बब्लू, रवि और रोहित जो कि मृतक लड़कियों के फूफा के भतीजे हैं। उनके घर पर रात को आते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। मां का कहना है कि हमें नहीं पता था कि वो सच में हमारी बेटियों की हत्या कर देंगे। लेकिन, जब सुबह पुलिस ने हमारे घर के गेट को खटखटाया और घटना के बारे में बताया तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। वहीं इस सनसनी खेज वारदात के बारे में पुलिस अधिकारी अभी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जबकि फोन पर बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से जो तहरीर दी जाएगी, उसी के आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।