एटा –जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र के हजारा नहर में गर्मी से निजात पाने के लिए नहाने गये दो बच्चे डूब गये। नहर में बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाअधिकारी
मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों के साथ साथ पीएसी एस्कार्ट के जवान भी बच्चे को ढूंढने में जुट गये।
इस दौरान गोताखोरों ने एक बच्चे के शव को नहर से बाहर निकाल लिया जबकि दूसरे बच्चे की तलाश जारी थी। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे सगे भाई थे और दिल्ली के मोहन गार्डेन के रहने वाले ये बच्चे अपनी मॉं के साथ अपने ननिहाल बरिगंवा एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। इसी दौरान आज दोनों बच्चे गॉंव के कुछ बच्चों के साथ नहाने के लिए बंथल कुतकपुर गॉंव स्थित हजारा नहर में नहाने लगे।
पानी के तेज बहाव के चलते दोनों बच्चे डूबने लगे और काफी देर तक जब उनका कोई पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ साथ पीएसी के गोताखोर भी नहर में बच्चों की तलाश में जुट गये। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने 13 वर्षीय हरिओम के शव को बाहर निकाल लिया जबकि 10 वर्षीय ललित की तलाश जारी थी। दिल्ली से अपने ननिहाल में कार्यक्रम में शामिल होने आये दोनों बच्चों के डूबने से बड़े बेटे की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)