यूपी के मथुरा में दो साधुओं (sadhus) के मौत से हड़कंप मच गया जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हाथ पांव फूल गए.
जानकारी होते हुए पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दो मृतक साधु (sadhus) गोपाल दास और श्याम सुंदर दास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि रामबाबू दास को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
एक साल से भजन साधना कर रहे थे साथु
बता दें कि गोवर्धन के गिरिराज बाग के पीछे एक आश्रम में तीन साधु पिछले एक साल से भजन साधना कर रहे थे. बताया जा रहा है कि चाय पीने के साथ ही दो साधुओं (sadhus) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक साधु को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. आश्रम में दो साधुओं की मौत की सूचना मिलने से गोवर्धन क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
जांच में जुटी पुलिस…
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया बात करने पर यह पता चला कि तीनों व्यक्तियों ने चाय बनाई थी जिसके लिए दूध भी यहीं की गाय और बाकी सामग्री भी यहीं की इस्तेमाल की गई थी. उसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई. कई टीमें जांच पड़ताल में लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें..प्रदेश में देर रात 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )