लखनऊ– यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में स्थित एक मकान के अंदर धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग मलबे के अंदर दब गए। इस मकान में हुए धमाके की चपेट में तीन अन्य मकान भी आ गए।
तेज आवाज से वह मकान लगभग पूरी तरह धराशाई हो गया। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। घटना का कारण मकान में रखे बारूद में हुआ ब्लास्ट बताया जा रहा है।यह हादसा काकोरी के जेहटा रोड पर हुआ। यहां मुन्नाखेड़ा में संजय लोधी का मकान है। सोमवार की सुबह उनके मकान में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और मकान ढह गया। जब तक लोग कुछ समझते, एक के बाद तीन विस्फोट हुए। आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे।
संजय के मकान सहित आसपास के चार घर विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गए। शवों के टुकड़े भी दूर-दूर तक बिखरे मिले। पुलिस ने बताया कि धमाके में क्षतिग्रस्त हुए शरीर के टुकड़ों से उनकी पहचान होना मुश्किल हो रहा है। मौके पर फरेंसिक टीम बुलाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय ने नासिर नाम के एक व्यक्ति को किराए पर घर दे रखा था। नासिर अवैध सप्लाई का काम करता था। उसने यहां मकान किराए पर ले रखा था और बारूद एकत्र करता था। बारूद का ऑर्डर मिलने पर वह यहीं से उसकी सप्लाई करता था।