मेरठ — भले ही सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे करें लेकिन मेरठ में यह दावे लगातार सिर्फ भाषण ही दिखाई देते हैं ।
जी हां मेरठ में एक युवती के सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद उसके पिता ने लोक लाज के डर से आत्महत्या कर ली तो युवती के चाचा भी अपने भाई की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए , उनकी भी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। घर में एक साथ 2 मौतों के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर तहरीर आने पर मुकदमा कर कार्रवाई करने की बात कर रही है।
दरअसल थाना बहसूमा इलाके के कॉल गांव की एक युवती से गांव का ही एक युवक छेड़छाड़ करता था। तकरीबन 3 माह पूर्व दोनों के परिवार में इस बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद युवती की मां की तहरीर पर युवक, उसके पिता और भाई समेत छह के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तब से आरोपी पक्ष के लोग युवती के परिजनों पर समझौते का दबाव बना रहे हैं।
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम भी आरोपी पक्ष ने युवती के घर पहुंचकर धमकी दी । इसके बाद युवक ने युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी फिर क्या था। युवती के पिता को जब यह पता लगा तो उन्होंने लोक लाज के डर से जंगल में एक पेड़ से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं जब युवती के चाचा को भाई की मौत के बारे में पता लगा तो उनसे यह सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ और उनको भी दिल का दौरा पड़ गया जिसके बाद उनकी भी मौत हो गई। घर में एक साथ दो मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी।
वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण अविनाश पांडे का कहना है कि पीड़ित पक्ष से तहरीर ली जाएगी और उसके बाद तहरीर के हिसाब से आरोपियों पर कार्यवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा,मेरठ)