बहराइच–जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में रविवार को बर्थ एक्सफिक्सिया से पीड़ित दो नवजात रोगियों की मौत हो गई। वहीं बुखार व अन्य बीमारियों से पीड़ित 10 और रोगी भर्ती हुए हैं। इनमें तीन रोगियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
तराई में पड़ रही ठंड मासूम व नवजातों की जिंदगी पर भारी पड़ने लगा है। शिवपुर विकास खंड के मोगरिया गांव निवासी छोटू की पत्नी मीरा देवी तथा कैसरगंज के पवही गांव निवासी इदरीश की पत्नी शबनम ने बेटी को जन्म दिया। लेकिन जन्म के कुछ देर बाद ही नवजात की हालत बिगड़ गई। सभी को चिल्ड्रेन वार्ड के पीआईसीयू में भर्ती किया गया। यहां पर इलाज के दौरान कुछ देरी के अंतराल में दोनों नवजात की मौत हो गई। परिवारीजन रोते-बिलखते शव लेकर घर चले गए हैं। उधर बुखार व डायरिया से ग्रसित 10 और रोगी भर्ती हुए हैं। इनमें तीन रोगियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें पीआईसीयू में शिफ्ट किया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच )