न्यूज डेस्क — जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में यूपी के दो लाल शहीद हो गए ।मौत की सूचना मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश कुमार कुशवाहा गाजीपुर के जैतपुरा गांव के रहने वाले है जबकि सतेंद्र कुमार शामली के.
शहीद महेश कुशवाहा सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे.अनंतनाग में आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है. गुरुवार देर रात शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जैतपुरा पहुंचेगा. जवान की शहादत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग शोककुल परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.
गोऱखनाथ कुशवाहा के बेटे महेश कुशवाहा सीआरपीएफ में वर्ष 2009 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे. बेहद सरल, सहज और मिलनसार स्वाभाव के महेश के दिल में देश भक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ था.वहीं जवान की शहादत की खबर पाकर उनकी पत्नी सदमे में है. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है.
जबकि शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव किवाना के रहने मनीराम के बेटे सतेंद्र कुमार ने वर्ष 2010 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी. वह पिछले ढाई वर्षों से जम्मू के अनंतनाग में तैनात थे.शहीद सतेंद्र कुमार के दो बेटे दीपांशु 4 साल व छोटे बेटे वाशु 2 वर्ष का है.इसके अलावा सतेंद्र कुमार के दो भाई और एक बहन है.सतेंद्र की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया.वहीं बेटे की शहादत पर पिता मनीराम ने शासन से अपील है कि आतंकवाद का खत्मा होना चाहिए ताकि आगे किसी माँ का लाल आतंकी के हाथों ना मारा जाए.
सीएम योगी ने किया मदद का ऐलान
उधर जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए यूपी के सीएम योगी ने दोनों शहीदों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.