उन्नाव– उन्नाव पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान दो सुपारी किलर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पिछले एक साल से उन्नाव में अपराध का पर्याय बन चुके दो शातिर अपराधियों के पुलिस के हत्थे चढ़ने से कई मामलों का खुलासा करने में मदद मिलेगी ।
आपको बता दे कि देर रात पुलिस ने पुरवा मोड़ के पास वाहन चेकिंग चला रखी थी। उन्नाव पुलिस को देर रात वाहन चेकिंग के दौरान ही इन युवकों पर शक होने पर बुलाया। पुलिस को देख इन दोनों शातिर अपराधियो नीरज यादव और राम जी ने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। जिसके बाद चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने बचते हुए इन दोनों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। इनमें से नीरज असलहों की तस्करी का भी काम करता है। इसके पहले इन्होंने उन्नाव के ही रहने वाले गोलू चंदेल के कहने एक लाख रुपये लेकर आशीष दीक्षित को मारने की सुपारी ली थी। जिसमे 25 हज़ार रूपये टोकन के रूप में राम जी ने ले लिए हैं।
इसके एक साल पहले बीघापुर थाने के घाटमपुर गांव के प्रधान मनोज यादव की हत्या के मामले में भी यह सभी शामिल हैं। हालांकि अभी भी सुपारी देने वाले गोलू चंदेल पुलिस की गिरफ़्त से दूर हैं। वर्चस्व को लेकर पहले भी कई बार गोलू चंदेल और आशीष दीक्षित के बीच हवाई फायरिंग हो चुकी है। इन दोनों सुपारी किलर अपराधियो के गिरफ्तार होने से उन्नाव में आतंक का खात्मा करने में उन्नाव पुलिस कुछ हद तक कामयाब भी हुई होगी। इन दोनों ने अभी हाल ही में कई घटनाओ को अंजाम दिया है। इनके पास से पुलिस को 4 तमंचे, एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
(रिपोर्ट -अनुराज भारती, उन्नाव)