चारबाग स्टेशन से दो फर्जी पुलिस ऑफिसर गिरफ्तार, वर्दी देख हुआ था शक…

लखनऊ– चारबाग स्टेशन से जीआरपी ने पुलिस की वर्दी पहने एक युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस की वर्दी में पकड़े गए ये नकली पुलिस अधिकारी ठग हैं या खुद ठगी का शिकार इसकी छानबीन पुलिस कर रही है।

हालांकि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वो खुद ठगी का शिकार हो गए हैं। दरअसल जीआरपी की टीम को चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक लड़की और लड़का पुलिस की वर्दी में दिखे जिनकी वर्दी में कई अनियमितताएं थीं। कुछ देर तक इन पर नजर रखने के बाद जब जीआरपी टीम को यकीन हो गया कि दाल में कुछ काला है तो उन्होंने इसकी सूचना सीओ जीआरपी नमिता सिंह को दी। जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें डीजीपी मुख्यालय के पास चिड़ियाघर में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बुलाया गया है। 

जानिए क्या है पूरा मामला

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से रेलवे राजकीय पुलिस (जीआरपी) ने चेकिंग के दौरान दो फर्जी इंस्पेक्टर (महिला/पुरुष) को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। पकड़े गए दोनों आरोपी कौशांबी जिले के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी जिसके कंधे पर तीन स्टार भी लगे हुए थे। एसपी रेलवे सौमित्र यादव के मुताबिक ये दोनों आरोपी जो कहानी बता रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि ये खुद ठगी का शिकार हो गए हैं। एसपी के मुताबिक इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि इनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी जिसने इन लोगों को पुलिस विभाग में दरोगा की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। जिसके चलते ये दोनो उसकी बातो में आ गए।

आरोपियो के मुताबिक उस व्यक्ति ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलवाने के एवज में इन दोनों से पांच-पांच लाख रुपये की मांग की और नौकरी पाने की लालच में इन दोनों ने किसी तरह से पैसों का जुगाड़ करके उस व्यक्ति को दे दिए।

उसके बाद शख्स ने दोनों को कुछ दिनों बाद राजधानी लखनऊ में मिलने को कहा और पुलिस विभाग से अपना नियुक्ति पत्र ले कर चिड़ियाघर में ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा। उन्होंने बताया कि उसने ही इनसे पुलिस की वर्दी में लखनऊ आने को कहा था। जिसके चलते इन दोनों ने अपने गृह जनपद कौशाम्बी में ही पुलिस की वर्दी सिलवाई और कौशाम्बी से राजधानी लखनऊ ट्रेन पकड़ कर नौकरी करने चले आये।

यह दोनों चारबाग़ स्टेशन के बाहर रिक्शा वाले से चिड़ियाघर का रास्ता पूछ ही रहे थे कि तभी जीआरपी कर्मियों की नजर इन दोनों पर पड़ी और उन दोनों की पुलिस की वर्दी जो उन्होंने पहनी हुई थी उसमें कुछ अनियमितताएं दिखी। इनकी वर्दी में तीन स्टार लगे हुए थे, जबकि पुलिस विभाग में जब किसी व्यक्ति की नियुक्ति दरोगा के पद पर होती है तो उसकी वर्दी पर दो स्टार होते है। प्रमोशन के बाद सब इंस्पेक्टर को थ्री स्टार मिलते हैं और उसकी पोस्ट इंस्पेक्टर की हो जाती है।

पकड़े गए दोनों आरोपी कौशाम्बी के रहने वाले हैं युवक ने अपना नाम अजय प्रकाश (21 )बताया है और युवती ने कलावती (20 ) फिलहाल आगे की जांच के लिए पुलिस टीम कौशाम्बी रवाना हो गई है, और पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Comments (0)
Add Comment