पीलीभीत में दो दर्जन अफसरों पर डीएम की कार्यवाही से मचा हड़कंप

पीलीभीत — उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने शिकायतों के निपटारे लेकर हो रही सरकारी लेट लतीफी पर कड़ा निर्णय लेते हुए करीब दो दर्जन अफसरों के एक दिन का वेतन का काटने का फरमान सुना दिया है.वहीं डीएम के इस निर्णय से पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि डीएम शीतल वर्मा ने समय पर शिकायतों का निपटारा नहीं करने वाले जिलास्तरीय 23 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है. दरअसल जिले के विभिन्न विभागों में ऑफ लाइन व आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयवधि में न किये जाने पर नवम्बर महीने का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिया हैं.इनमें मुख्य विकास अधिकारी से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी व थानेदार तक कई अफसर शामिल हैं.

 

Comments (0)
Add Comment