जंगल से भटक कर गांव पहुंचे दो हिरण, कुत्तों के झुंड ने कर दी ऐसी हालत कि….

बहराइच: बहराइच वन प्रभाग की कैसरगंज रेंज के जंगल से भटक कर शनिवार देर शाम हिरण के दो शावक गांव में पहुंच गये जहां पर कुत्तों के झुंड ने दोनों शावकों को घेर कर नोच डाला।

ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कुत्त्तों के झुंड को खदेड़ा फिर भी शावकों की जान नही बच सकी है । जानकारी मिलते ही वन महकमे की टीम मौके पर पहुंच गई। हुजूरपुर थाने के पुरैनी गांव में शनिवार देर शाम हिरण के दो शावक पहुंच गए। उनको कुत्तों के झुंड ने घेर लिया और जमकर नोच डाला। जिसके चलते दोनों शावक घायल हो गये। इसी दौरान ग्राम प्रधान बरकत अली कुछ ग्रामीणों के साथ उधर से निकले। इन लोगों ने कुत्त्तों के झुंड को खदेड़ा।

कैसरगंज रेंज कार्यालय को इसकी जानकारी दी गई। जब तक टीम पहुंचती। दोनों शावकों की मौत हो गई। रेंजर प्रदीप सिंह ने बताया कि टीम मौके पर भेजी गई थी। शावकों के स्व का पशु चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraichdeerdogs
Comments (0)
Add Comment